logo

संस्था द्वारा ’आओ किसी का सहारा बने’ कार्यक्रम का आयोजन, गरीब परिवारों के साथ मनाई मकर संक्रांति

 
संस्था द्वारा ’आओ किसी का सहारा बने’ कार्यक्रम का आयोजन, गरीब परिवारों के साथ मनाई मकर संक्रांति
सिरसा। यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्थानीय डबवाली रोड नजदीक झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब परिवारों के लिए ’आओ किसी का सहारा बने’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा नेता कपिल सरावगी, समाजसेवी नेता करण चावला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत तथा डॉ तुषार गोयल, अमन लवली मोंगा ने बतौर वशिष्ठ अतिथि शिरकत की।

युवा नेता कपिल सरावगी ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म व सेवा है। इसलिए मानव सेवा जैसे कार्याें के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में जरूरतमंद की किसी ने किसी रूप में सहायता जरूर करनी चाहिए और उन्हें इस लायक जरूर बनाएं ताकि अपने परिवार में बच्चों का पालन पोषण स्वयं कर सके। संस्था के संरक्षक नरेंद्र धीगड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
 
इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे गरीब परिवारों को रेवड़ी, मूंगफली, गज्जक, घेवर, नए व पुराने कपड़े, जूते, जुराब, चप्पल, खिलौने व घर की जरूरत का सामान वितरित किया गया। गौरतलब है कि यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा पिछले 6 वर्षों से लगातार समाज सेवा में जुटी हुई है। संस्था कि और से समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिकल कैंप, पौधारोपण, बुक बैंक वस्त्र बैंक का संचालन करती है अन्य और सामाजिक कार्यक्रमों में सदैव अग्रसर रहती है।

कार्यक्रम मे मंच संचालन रैंबो माइंड स्टूडियो अकादमी के डायरेक्टर राकेश फुटेला ने किया। उन्होंने कहा किं बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख कर आंतरिक सुख का अनुभव होता है और इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में हर व्यक्ति को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर यंग इंडिया ऑर्गनाइजेशन के महासचिव संदीप चलाना, संगठन सचिव विष्णु सिंह शेखावत व प्रोजेक्ट चेयरमैन धीरज गोयल, संस्थापक अध्यक्ष मोहित सोनी, उपाध्यक्ष अतुल बंसल,महासचिव संदीप चलाना, संगठन सचिव विष्णु शेखावत, कोषाध्यक्ष हेमंत कक्कड़, प्रोजेक्ट चेयरमैन धीरज गोयल, कानूनी सलाहकार शुभम भर्तिया, कार्यकारी सदस्य जयदेव सहदेव जैन चौरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित जैन, किरण गोयल, ममता शर्मा, जॉनी सोनी, राजेश मेहता, वरुण छाबड़ा, गौरव बजाज, विजय सैन, वंश जैन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ संस्था कि अध्यक्ष सुमन वर्मा, जोगिंदर सोनी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सरोज सोनी, कौशल शर्मा, दीपक शर्मा, तमन्ना वर्मा, विक्रम कुमार, हरविंदर सिंह, देवेंद डागा, आनंद जैन इत्यादि लोग उपस्थिति थे।