जादुई कला से विभिन्न सामाजिक संदेश देना सराहनीय: रणजीत सिंह
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में चल रहे चार दिवसीय निःशुल्क जादुई शो में हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। बिजली मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। यह जादुई शो में विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर ने विभिन्न प्रकार के जादुई शो प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर बिजली मंत्री रणजीत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती इंदिरा सिहाग, बिजली मंत्री सुपुत्र गगनदीप, एसडीएम डबवाली अभय सिंह मौजूद थे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सूचना जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के सौजन्य से विश्व विख्यात जादूगर सम्राट शंकर द्वारा विभिन्न कलात्मक जादुई कृतियों द्वारा लोगों का मनोरंजन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में यह बेहतरीन पहल की गई है। जादू हमारी पुरानी कला है, जिसे आज भुलाया जा रहा है। निःशुल्क जादुई शो के जरिए समाज में फैली हुई बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शो में सामाजिक संदेश दिए जा रहे हैं जो सराहनीय है।
शो में जादूगर सम्राट शंकर ने अपने जादू के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल बचाओ-जीवन बचाओ, पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ, पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ आदि विभिन्न सामाजिक संदेश दिए। उन्होंने बताया कि हमारे समाज में बेटियों का अहम योगदान है। कन्या भ्रूण हत्या करना अपराध है। बेटियों को बचाओ और बेटियों को पढ़ाओं, बेटियां हर क्षेत्र में आगे आ रही है। जादू के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया है कि जल को बचाओं। अगर जल समाप्त हो गया तो जीवन समाप्त हो जाएगा। इसके साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं नशा से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है।
इससे पहले विश्व विख्यात जादुगर शंकर सम्राट ने मुख्यअतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जादू के शो में जादुगर ने अनेक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। सभागार में मौजूद लोगों ने प्रत्येक प्रस्तुति पर तालियां बजाकर जादुगर का अभिवादन किया। जादूगर सम्राट शंकर का आखिरी शो कल 6 अगस्त को दोपहर एक बजे व सायं 6 बजे होगा। शो देखने के बाद आमजन बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल का निःशुल्क जादुई शो करवाने के लिए धन्यवाद भी किया।