logo

युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है: आदित्य चौटाला

साइक्लॉथोन यात्रा का रिसालियाखेड़ा में आदित्य चौटाला ने किया स्वागत

 
Cyclothon Yatra

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए चलाई जा रही साइक्लॉथोन यात्रा का भाजपा जिलाध्यक्ष व मार्केटिंग बोर्ड के चेयरममैन आदित्य चौटाला ने गांव रिसालियाखेड़ा में जोरदार स्वागत किया। जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी साइकिल चलाकर यात्रा की। साइक्लॉथोन यात्रा का रिसालियाखेड़ा में स्वागत करने के बाद यात्रा बिज्जुवाली, मुन्नावाली, गंगा, अबूबशहर, शेरगढ़ से होते हुए डबवाली पहुंची। डबवाली से गांव व शहर, मांगेआना, पिपली ह ोते हुए कालांवाली विधानसभा के गांव जगमालवाली में पार्टी पदाधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया।

Cyclothon Yatra

आदित्य चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते हैं। यात्रा से युवा पीढ़ी नशे के खिलाफ  जागरूक होगी और नशा तस्करों को भी इस यात्रा के माध्यम से एक चेतावनी होगी कि वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं। उन्होंने कहा कि साइक्लॉथोन के प्रति लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है। चौटाला ने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी जाने अनजाने में इसकी गर्त में धंसती जा रही है। युवा वर्ग को नशे की बिमारी से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा का राष्ट्रहित के लिए सकारात्मक दिशा में उपयोग करें। इस मौके पर सुनील डूडी, धमिंद्र पाल टप्पी, गौरव मोंगा, अमरजोत डिंपी, गगन भारद्वाज, हरीश मेहता, कपिल गोदारा, डा. विनोद, अश्वनी बेरड़, सुभाष बेरड़, होशियार सिंह, सुनील बिश्नोई, श्याम सुंदर, कृष्ण जंडवाला, महावीर गोदारा, देवेंद्र डिप्टी, छोटूराम जैन अविनाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।