logo

हरियाणा में बदलाव लेकर आएगी जींद की रैली: राकेश पुरी

भाजपा, कांग्रेस को छोड़ पूरे मौहल्ले ने आप का दामन थामा
 
 
हरियाणा में बदलाव लेकर आएगी जींद की रैली: राकेश पुरी

सिरसा। गांव भरोखां और कुरंगावाली में आम आदमी पार्टी की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग हुई, जिसमें आसपास के गांवों के ग्राम सचिवों ने भाग लिया। मीटिंग को संबोधित करते हुए पंजाब सरकार के वन विभाग के चैयरमैन राकेश पुरी ने कहा कि 28 जनवरी को जींद में होने वाली महारैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। यह रैली हरियाणा में बदलाव के लिए ऐतिहासिक रैली होगी। इस रैली के बाद हरियाणा में बाकी सभी पार्टियों का सूपड़ा साफ  हो जाएगा। क्योंकि इस महारैली में हरियाणा के हर गांव से हर कस्बे से हर ब्लॉक से इतनी संख्या में लोग पहुंचेंगे कि दूसरी पार्टियों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में जिस प्रकार बदलाव आया, उसके बाद पंजाब के छोटे भाई हरियाणा की बारी है कि उससे भी सवाया हरियाणा में आम आदमी पार्टी के तौर पर जनता बदलाव लाएगी। सरोज मानव ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता बिल्कुल तैयार है। हर वोटर आम आदमी में आने को तैयार है। हरियाणा में 2024 आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय है। जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार काम कर रही है वैसा काम हरियाणा में भी बिना भेदभाव के हर हलके के हर गांव, हर जिले में होना चाहिए। इसके लिए 2024 में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनना निश्चित है।

इस मौके पर गांव कुरंगावाली के एक पूरे मोहल्ले के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें सुखविंदर सिंह गुरी, जस्सा सिंह, सिकंदर सिंह, नंबरदार नछतर सिंह, राकेश कुमार बंसल, लखविंदर सिंह लक्खी, जगराज सिंह बाली, काला सिंह शामिल रहे। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि आने वाले  चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएंगे और अपने रिश्तेदार जानकार जितने भी हैं सबको आम आदमी पार्टी में लेकर के आएंगे।  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान सरोज मानव ए;महिला विंगद्ध ए संदीप कौर जिला पार्षद रोड़ीए जसदेव सिंह जिला पार्षद दर्शन कौर जौड़ा एब्लॉक प्रधान गुरदीप सिंह ए सर्किल इंचार्ज हरि सिंह एबलजीत सिंह जस्सा सिंह कुरंगावाली  आदि उपस्थित थे।