logo

युवाओं को नशे से दूर रखने का जेजेपी का है संकल्प: दिग्विजय चौटाला

बोले, प्रत्येक वर्ष नियमित करवाए जाएंगे खेल मुकाबले
 
 
युवाओं को नशे से दूर रखने का जेजेपी का है संकल्प: दिग्विजय चौटाला

सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने युवाओं को नशे से दूर करने के उद्देश्य से ही ग्रामीणांचल में इतने व्यापक स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने नजर आ रहे हैं। वे बीते गुरुवार को गांव माधोसिंघाना में जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मैचों के बाद उपस्थित क्रिकेटर्स को संबोधित कर रहे थे। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी का संकल्प है कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए और खेलों में उनके योगदान के लिए ऐसी खेल प्रतियोगिताओं को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में इतने बड़े पैमाने पर नकद राशि के पुरस्कार इसलिए रखे गए हैं ताकि युवा इस दिशा में पूरी सक्रियता से स्वयं को खेलों के प्रति समर्पित हो सके। इस दौरान उन्होंने ठोबरियां व ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 13 की टीमों का क्वार्टरफाइनल के लिए कूच करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए दोनों टीमों को अपनी ओर से बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान ही हरियाणवीं कलाकार रेणूका पंवार एवं पंजाबी कलाकार सिंघा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से खिलाडिय़ों व ग्रामीणों का मनोरंजन किया। दोनों कलाकारों ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा ग्रामीणांचल में खेलों के लिए उपलब्ध करवाए गए मंच का भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने ये भी संकल्प लिया कि वे भी अपने अपने गांवों में इस टूर्नामेंट से प्रभावित होकर खेल प्रतियोगिताएं करवाएंगे।
 


फाइनल में लगेगा कलाकारों का मेला
युवा जेजेपी के प्रवक्ता नितिन टांडी ने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल ग्रामीण कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दिन 14 व 15 जनवरी को गांव चौटाला के चौधरी साहबराम स्टेडियम में भव्य आयोजन होगा जहां हजारों दर्शकों को फाइनल मैचों का आनंद देखने को मिलेगा वहीं देश के अनेक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जाने वाली शानदार प्रस्तुतियों से भी मनोरंजन करने का अवसर मिलेगा। प्रवक्ता नितिन टांडी के मुताबिक 14 व 15 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में पंजाबी कलाकार प्रेम ढिल्लों, अमृत मान, गगन कोकरी, सुक्खी, हरसिमरन, केएस मक्खन, अफसाना खान, बॉलीवुड कलाकार फाजिलपुरिया, हरियाणवीं कलाकार एमडी देसी रॉक स्टार तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर भी मौजूद रहेंगे। प्रवक्ता टांडी ने बताया कि सेमीफाइनल व फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों के सभी खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता को चिह्नित करते लोगो के साथ लोअर व टीशर्ट दी जाएंगी ताकि इस खेल प्रतियोगिता की चमक बरकरार रह सके।