logo

जेजेपी नेताओं ने सुनी प्रेमनगरवासियों की समस्याएं

 
जेजेपी नेताओं ने सुनी प्रेमनगरवासियों की समस्याएं

सिरसा। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रेमनगर क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने जनमानस की समस्याएं जानी। इस दौरान प्रेमनगर वासियों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में सीवरेज की समस्या के साथ-साथ उनके वार्ड में अनेक गलियां कच्ची हैं जिनसे गुजरना काफी मुश्किल होता है। वार्डवासियों ने जेजेपी नेताओं को बताया कि उपरोक्त समस्याओं को उन्होंने विभिन्न मंचों पर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया मगर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

इस पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि वे इस सिलसिले में संबंधित विभाग के आलाधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेजेपी के लिए आमजन की समस्याओं का समाधान करवाना ही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व उपमुख्यमंत्री चौटाला पूरे हरियाणा के विकास के प्रति पूरी तरह से संकल्पित हैं। वर्मा ने कहा कि शीघ्र ही प्रेमनगर की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत दिलाई जाएगी।

उनके साथ इस अवसर पर जेजेपी जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, जेजेपी जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, युवा प्रदेश संंगठन सचिव अजब ओला, पूर्व जिला प्रेस प्रवक्ता तरसेम मिढा, शहरीध्यक्ष राजेंद्र सरदाना, सिरसा हलकाध्यक्ष सुधीर कूकणा आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।