logo

धरनारत ग्रामीणों के बीच पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला

निकासी की समस्या का स्थाई प्रबंध संबंधी की प्रशासनिक अधिकारियों से बात
 
 
धरनारत ग्रामीणों के बीच पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला
सिरसा। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में पानी व सीवरेज की निकासी का प्रबंध न होने के चलते पिछले एक सप्ताह से धरनारत ग्रामीणों के बीच जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पहुंचे और उनकी समस्या को करीब से समझकर उसका प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने मौके पर ही पंचायतीराज विभाग एवं अन्य संबद्ध विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर संपर्क साधकर उन्हें ग्रामीणों की समस्या का अविलंब समाधान करने को कहा। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द इस कार्य के लिए एस्टीमेट बनाकर उसे पास करवाया जाएगा और पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूर्णदास महाराज, जेपी कसवां, लालचंद सोनी, पूर्व सरपंच रणजीत कासनिया, पवन गहलोत, ओमप्रकाश सोनी, सतबीर सहारण, राजेंद्र जांगड़ा व प्रेम मेहता सहित तमाम धरनारत ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील है और हरियाणा और हरियाणावासियों के विकास के लिए पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। धरने पर बैठे सभी ग्रामीणों ने एकस्वर में उनकी समस्या के समाधान के प्रति डॉ. अजय सिंह चौटाला द्वारा तत्परता से किए गए प्रयासों को सराहा और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र बेनीवाल, ऐलनाबाद हलकाध्यक्ष अनिल कासनिया व जेजेपी जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी भी मौजूद थे।