शहर थाना तथा सीआईए सिरसा की सयुंक्त टीम ने जेब तराशी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला गिरोह का पर्दाफाश किया

सिरसा
जिला की थाना शहर सिरसा तथा सीआईए सिरसा पुलिस टीम (Sirsa Police Team) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय जेब तराश करने वाली महिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
जेब तराश करने वाली अंतरराज्यीय (interstate) गिरोह की चार महिलाओं को पुलिस टीम(Sirsa Police Team) ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शहर सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, जो कि किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल तथा सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान रामकली पत्नी मोहर सिंह, अनीता पत्नी संजय कुमार ,ललिता पत्नी शाका निवासियान गांव कड़ियां जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश तथा ललता पत्नी भारत सिंह निवासी गुलखेड़ी जिला राजगढ़ ,मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बीती 24 फरवरी को शहर के डबवाली रोड स्थित पीएनबी बैंक में एफ ब्लॉक निवासी कृष्ण लाल पुत्र बाबूलाल जब लॉकर से जेवरात निकलवा कर जेवरात से भरा पर्स लेकर वापिस चला तो उपरोक्त महिलाओं ने उसकी जेब से करीब साढे 7 लाख रुपए के सोने के जेवरात चुरा लिए और मौके से फरार हो गई।
शहर थाना सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल तथा सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इस संबंध में कृष्ण कुमार की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में अभियोग अंकित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र समझाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शहर थाना सिरसा व सीआईए की पुलिस टीमें गठित की थी।
शहर थाना प्रभारी तथा सीआईए प्रभारी ने बताया कि इस वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और उन सुरागो के आधार पर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जेब तराश करने वाला यह एक अंतर्राज्यीय चोर गिरोह है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं ने पूछताछ में सिरसा के अलावा हिसार, फतेहाबाद ,अलवर तथा दिल्ली इत्यादि क्षेत्रों में भी जेब तराशी तथा चोरी की अनेक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
शहर थाना प्रभारी तथा सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा तथा उनमें से एक आरोपिया ललिता को चोरीशुदा संपत्ति की बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद की जाएगी।
वारदात करने का तरीका :---
शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल तथा सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि उक्त महिलाएं अक्सर बैंक, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन पर घूमती रहती है और मौका पाकर जेब तराशी व चोरी की वारदातों को अंजाम देती है तथा उसी समय वहां से गायब हो जाती है ।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी सामने आए हैं कि गिरोह में चार- पांच महिलाएं शामिल होती है जिनमें से दो-तीन महिलाएं अक्सर जब कोई व्यक्ति बैंक से निकलता है या बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर मौजूद होता है
तो उन पर निगाह कर उसकी रेकी करती है ,तथा एक या दो महिलाएं जानबूझकर उक्त व्यक्ति को या तो धक्का मारती है,अथवा उससे टकराने का प्रयास करती है और ध्यान भटकने पर गिरोह की अन्य महिलाएं तुरंत जेब तराश व चोरी की वारदात को अंजाम दे देती है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा की गई अन्य वारदातों के बारे में संबंधित जिलों तथा राज्यों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित बेनीवाल तथा सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों तथा गिरोह की अन्य महिलाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।