पत्रकार सतपाल छापरवाल के पुत्र अंकुर छापरवाल ने जीती साइकिल दौड़
Sep 18, 2023, 14:01 IST

जिला सिरसा को नशा मुक्त अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा नशे को दूर करने हेतु साइक्लोथान दौड़ का आयोजन किया गया मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नशे को दूर करने हेतु युवाओं को साइकिल दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जिसमें काफी युवाओं ने भाग लिया पत्रकार सतपाल छापरवाल के पुत्र अंकुर छापरवाल ने साइक्लोथान रैली में भाग लिया अंकुर छापरवाल ने साइकिल दौड़ जीती अंकुर छापरवाल प्रियंका शेरावत एथलेटिक कोच के अडर प्रेक्टिस करता था स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में अंकुर छापरवाल को पुरस्कार जीतने पर आईएएस अधिकारी शाशवत सांगवान ने ₹1500 का चेक देकर सम्मानित किया उनके साथ कुश्ती के कोच लखविंदर सिंह लॉन टेनिस के कोच रेशम सिंह साथ में उपस्थित थे