logo

नगर निकाय चुनावों को जल्द से जल्द करवाए खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा

Khattar government should get the municipal elections done as soon as possible: Anurag Dhanda
 
नगर निकाय चुनावों को जल्द से जल्द करवाए खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
WhatsApp Group Join Now

सिरसा

खट्टर सरकार का लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं है। पूरे प्रदेश निकाय और निगम चुनाव 2021से पेंडिंग हैं। सरकार जानबूझ कर चुनाव नहीं करवा रही। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। वे शनिवार को सिरसा में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार तानाशाही से फैसला ले रही है। जबरदस्ती जनता के ऊपर फैसला थोप रही है। उन्होंने कहा कि सरपंचों पर हमला करके सरकार ने गांव की जनता का अपमान किया है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम की बात करें तो मानेसर, फरीदाबाद और गुरुग्राम और ऐसे ही 10 से ज्यादा परिषद में चुनाव बीजेपी सरकार नहीं करवाना चाहती। उन्होंने कहा कि जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में एक मजबूत विकल्प नजर आ रहा है।
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की सेटिंग चल रही है। खट्टर सरकार की गलत नीतियों पर कांग्रेस नेताओं की मौन सहमति होती है। आम आदमी पार्टी इस सेटिंग को तोड़ने का काम करेगी।

पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। जनता की आवाज और बीजेपी-जेजेपी के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन पूरे प्रदेश में मजबूती से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी जनता के साथ गठबंधन करेगी।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मूलभूत सुविधाओं और जनता के मुद्दों की लेकर चलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को लेकर प्रदेश की जनता को जागरूक करने का काम किया जायेगा। इस मौके पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, कुलदीप गदराना, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, हैप्पी रानियां, पूनम गोदारा, कुलदीप भांभू, धर्मपाल लाट और अनिल चंदेल मुख्य रूप से मौजूद रहे।