किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में मनाई जाएगी चौ. देवीलाल की जयंति: रणदीप सिंह मट्टदादू

Mhara Hariyana News, Sirsa
डबवाली। जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह की व्यापक तैयारी पूरी हो चुकी है। इस वर्ष जननायक जनता पार्टी द्वारा जननायक चौधरी देवीलाल जी का जन्म दिवस उनकी कर्मस्थली सीकर राजस्थान में मनाया जा रहा है। गौरतलब है की जननायक चौधरी देवीलाल सीकर से सांसद रहे हैं और उन्होंने उस वक्त के दिग्गज कांग्रेस लीडर बलराम जाखड़ को हराकर सीकर से सांसद बनकर देश के उपप्रधानमंत्री पद तक का सफर तय किया था। जयंती समारोह के बारे जानकारी देते हुए जननायक जनता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि इस वर्ष सीकर में जननायक चौधरी देवीलाल के जयंती समारोह को किसान विजय सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इस वर्ष की रैली भीड़ के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।
उन्होंने कहा की हरियाणा और राजस्थान के लोगों के दिलों में चौधरी देवी लाल जी के प्रति अपार स्नेह व प्यार है और जननायक की जयंती पर्व पर उनमें काफी उत्साह पाया जा रहा है। गौरतलब है की रणदीप सिंह मट्टदादू को राजस्थान के जिला श्री गंगानगर का सहप्रभारी बनाया गया है और वह लगातार पिछले लगभग दो सप्ताह से श्री गंगानगर के सभी विधानसभा क्षेत्र में जेजेपी का प्रचार कर रहे हैं और सीकर में होने वाले किसान विजय सम्मान दिवस समारोह के लिए लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर के साथ-साथ सिरसा जिला से भी भारी संख्या में युवा साथी जननायक चौधरी देवीलाल को नमन करने और उनकी नीतियों का अनुसरण करने और अपने हरमन नेताओं को सुनने के लिए सीकर पहुंचेंगे।
यो-यो हनी सिंह समेत कई सितारे समारोह में होंगे शामिल:
रणदीप मटदादू ने बताया कि चौधरी देवीलाल की जयंती समारोह में मशहूर सिंगर यो-यो हनी सिंह, कमल खान, अल्फाज फैजलपुरिया, गगन कोकरी, गुलजार चलने वाला उर्फ हुसैन, अमन गोल्ड गिल, एचडी देसी रॉकस्टार, आदित्य आदि सितारे शिरकत करेंगे। समारोह को सफल बनाने के लिए लगातार जननायक जनता पार्टी द्वारा आमजन से संपर्क साधा जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनता सीकर पहुंचकर समारोह की शोभा बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने खुद सीकर में कमान संभाली हुई है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान में लगभग दर्जनों बार दौरा कर राजस्थान की जनता से संपर्क साधकर उन्हें सीकर में होने वाले जयंती समारोह का न्यौता देकर गए हैं।