logo

कुरुक्षेत्र शहर को डूबोने के बाद जागा प्रशासन

भाखड़ा और एसवाईएल पर 24 घंटे पेट्रोलिंग कर निगरानी रखकर रहे है सिंचाई विभाग के अधिकारी
 
कुरुक्षेत्र शहर को डूबोने के बाद जागा प्रशासन

Mhara Hariyana News कुरुक्षेत्र की 2 नहरों व 16 डे्रनों पर है 4 एसडीओ व 19 जेई की पैनी निगाहे, सिंचाई विभाग के 150 मजदूर लगे है मुरम्मत कार्य पर, एक्सईन गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में दिन-रात किया जा रहा है कार्यकुरुक्षेत्र 13 जुलाई कुरुक्षेत्र की भाखड़ा और एसवाईएल नहर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी 24 घंटे पेट्रोलिंग करके निगरानी रखे हुए है। इस समय कुरुक्षेत्र की 2 नहरों और 16 ड्रेनों पर सिंचाई विभाग के 1 एक्सईन, 4 एसडीओ और 19 जेई पैनी निगाहे रखे हुए है। इसके साथ ही नहरों और ड्रेनों पर 150 से ज्यादा मजदूर मुरम्मत कार्यों पर लगे हुए है।

उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह को यह अहम जिम्मेवारी सौंपी गई है।
कार्यकारी अभियंता गुरविंद्र सिंह ने गांव दबखेड़ी में विशेष बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र में भाखड़ा और एसवाईएल 2 बड़ी नहरे है तथा 16 डे्रन है। इन नहरों और ड्रेनों में पीछे से ज्यादा पानी आने से विकट स्थिति बनी हुई है। इन तमाम विकट परिस्थितियों के विभाग के 4 एसडीओ और 19 जेई पिछले कई दिनों से लगातार 24 घंटे डयूटी पर तैनात है।

सभी को आदेश दिए गए है कि दिन-रात नहरों और ड्रेनों पर पेट्रोलिंग करनी है और पल-पल की जानकारी प्रशासन को देनी है। उन्होंने यह भी कहा कि कुरुक्षेत्र शहर के पास एसवाईल नहर नहीं टूटी है अपितु नहर के साथ एक लिंडा नाला ओवर फ्लो हो गया, जिसके कारण पानी का फैलाव हुआ। इस समय नहरों और डे्रनों में पानी का बहुत ज्यादा बहाव है।


उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की तरफ से 5 पोपलेन जेसीबी मशीने और 8 जेसीबी मशीने लगातार नहरों और ड्रेनों पर काम कर रही है। सभी का प्रयास है कि कहीं से भी नहरों और डे्रनों को टूटने ना दिया जाए। यह दोनो नहरे पूरर तरह भरकर चल रही है। उपायुक्त शांतनु शर्मा के आदेशानुसार सभी अधिकारी और कर्मचारी लगातार पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपनी डयूटी का निवर्हन कर रहे है। सभी अधिकारी लोगों से लगातार संपर्क बनाए हुए है, जहां से भी कोई सूचना प्राप्त होती है, सिंचाई विभाग की टीम वहां पहुंचकर मुरम्मत का कार्य कर रही