logo

विधानसभा घेराव में लाखों लोग बढ़-चढ़कर लेंगे भाग: संतोष बैनीवाल

Lakhs of people will enthusiastically participate in the assembly siege: Santosh Bainiwal
 
विधानसभा घेराव में लाखों लोग बढ़-चढ़कर लेंगे भाग: संतोष बैनीवाल
WhatsApp Group Join Now


सिरसा। सरकार पंचायतीराज सिस्टम को खत्म कर अपने चहेतों को लाभ देना चाहती है। ये लड़ाई चौधर की नहीं, अपितू गांवों की छोटी सरकार को बचाने की है। जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि सरकार से भीख नहीं, बल्कि अपने अधिकार मांग रहे हंै।

मुख्यमंत्री ने बिना सरपंच एसोसिएशन से बातचीत किए अपनी मर्जी से सरपंचों व पंचों के मानदेय बढ़ाने संबंधी जानकारी मीडिया में देकर जनता को गुमराह करने का काम किया है, जिसका वे पूर्णतया बहिष्कार करते हंै और 17 मार्च को विधानसभा का पूरे जोर-शोर से घेराव किया जाएगा। उक्त जानकारी सरपंच एसोसिएशन हरियाणा की उप प्रधान संतोष बैनीवाल ने वीरवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि उनकी मांग थी कि 73वें पंचायतीराज एक्ट में संशोधन कर उनके 29 अधिकार दिए जाएं, लेकिन सरकार बिना किसी से बातचीत किए अपनी मर्जी से ही नीतियां बनाकर जबरन थोप रही है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैनीवाल ने कहा कि जिस प्रदेश का मुखिया जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है, उससे विकास की उम्मीद भी क्या की जा सकती है। उन्होंने बताया कि देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार जनप्रतिनिधियों की बात सुनने की बजाय मुख्यमंत्री के आदेश पर लाठियां भांजी गई।

उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब प्रदेश की जागरूक जनता जाग चुकी है और सरकार की शातिर चालों को भली भांति समझ चुकी है। बैनीवाल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि पंचायती राज सिस्टम को खत्म कर अपने चहेतों की जेबें भरी जाए।

यही नहीं आंदोलन को तोडऩे के लिए सरकार ने भरसक कोशिश की, लेकिन जागरूक जनप्रतिनिधियों ने सरकार की मंशा को भांपते हुए जनता को सरकार की कुनीतियों से अवगत करवाया, जिसके बाद जनता भी उनके साथ जुड़ गई है और 17 मार्च को लाखों की संख्या में लोग विधानसभा घेराव में बढ़चढ़कर भाग लेंगे।

सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग ने कहा कि सरकार बार-बार एक सप्ताह में काम शुरू न करने पर पेमेंट लेप्स की धमकियां दे रही है, लेकिन सिरसा ब्लॉक की कुछ ग्राम पंचायतों के खाते में पेमेंट आए एक से डेढ़ साल का समय बीतने के बाद भी टेंडर नहीं हुए। सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर एसोसिएशन को तोडऩा चाहती है।

इस मौके पर सचिव सुभाष माखोसरानी, फरवाई सरपंच भूपिंद्र सिंह बराड़, कंगनपुर सरपंच दलबीर सिंह गिल, बनसुधार सरपंच मनोज कसवां, नंदलाल बैनीवाल, किसान यूनियन से भूपिंद्र नंबरदार, अजीत सिंह बैनीवाल, वेद सिरसा, अरविंद गोदारा, शेर सिंह गोदारा, जयपाल सहित अन्य उपस्थित थे।