logo

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को किए वादे को पूरा करें : लखविंद्र औलख

 
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को किए वादे को पूरा करें : लखविंद्र औलख

सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बयान जारी करते हुए कहा कि तीनों काले कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए दिल्ली बॉर्डंर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक ऐलान किया था जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन में हरियाणा के शहीद हुए किसानों के परिवारों को 2 लाख रुपए देने की बात कही थी जो कांग्रेस पार्टी के विधायक अपनी तरफ  से शहीद किसानों के परिवार को देंगे, लेकिन अभी तक शहीद किसानों के परिवारों को यह राशि नहीं दी गई है। औलख ने कहा कि कांग्रेस 24 दिसंबर को सिरसा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में किसान मजदूर के नाम पर रैली कर रही है। हम उनके द्वारा किए गए वादे को याद दिलवाते हुए उनसे अपील करते हैं कि जिन शहीद किसानों को वह सहयोग राशि नहीं मिली है, उन शहीद किसानों के परिवारों को सहयोग राशि दी जाए।

औलख ने कहा कि किसान आंदोलन में सिरसा जिले के डबवाली हलका से 3 किसान गोपाल राम गांव गंगा, जगसीर सिंह मटदादू, कमलजीत सिंह हैबूआना, रानियां हलका से 2 किसान कुलदीप सिंह ढाणी सोभा सिंह (करीवाला), गुरप्रीत सिंह रानियां व कालांवाली हलका से 2 किसान दर्शन सिंह मततड़, सुखदेव सिंह डिंग रोड सहित 7 किसान शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहीदी को किसान समाज सदा याद रखेगा, क्योंकि इन्हीं की बदौलत किसानों ने तीनों काले कानून वापस करवाए थे और देश के प्रधानमंत्री को किसानों से माफी मांगनी पड़ी थी।