logo

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांव नेजाडेला कलां में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

 
Legal awareness camp organized

Mhara Hariyana News, Sirsa

सिरसा।   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्टï्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत राजकीय स्कूल नेजाडेला कलां में एडवोकेट बलजीत कौर ने विद्यार्थियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। 

 उन्होंने स्कूली बच्चों व स्टॉफ सदस्यों को सामाजिक बुराइयों बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा व पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा से दूर रहने के बारे में भी प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कानूनी अधिकारियों व कर्तव्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कानूनी रूप से जागरूक होना जरूरी है। कानूनी अज्ञानता के कारण लोग अपने अधिकारों से वंचित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर है और अपने मुकदमे की पैरवी नहीं कर पा रहा है या उसे वकील नियुक्त करने में परेशानी आ रही है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन कर सकता हैं।