डिंग मंडी को तहसील बनाने केलिए प्रधानमंत्री को भेजा पत्र

सिरसा। डिंग मंडी को तहसील बनाने की मांग को लेकर मूल रूप से डिंग मंडी व हाल कोर्ट कॉलोनी निवासी मनोहरलाल वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मांग पत्र भेजा है।
मनोहरलाल ने बताया कि गांव में पंचायत की करीब 9 कनाल जगह खाली पड़ी है, जिसे तहसील बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह भूमि पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आती है और ग्रामीणों को भी इस भूमि के उपयोग के लिए कोई एतराज नहीं है।
डिंग मंडी में रेलवे स्टेशन की सुविधा के साथ नैशनल हाइवे-9 भी है, जिस कारण यहां तहसील की सुविधा दी जा सकती है। वर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र के अंतर्गत डिंगमण्डी, मोचीवाली, गदली, नारायणखेड़ा, केरांवाली, कुक्कड़थाना, शेरपुरा, कुसुम्बी, ताजिया खेड़ा, जोधकां, ढाणी कुआं वाली, ढाणी माजरा व नहराना शामिल हैं। इससे पहले भी डिंग मण्डी को तहसील बनाने के बारे में पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर डिंग मंडी को तहसील का दर्जा दिया जाए, ताकि आसपास के गांवों के लोगों को सुविधा मिल सके।
फोटो: शिकायत की कॉपी