logo

रूपावास स्कूल में किशोरियों के लिये लाईफ स्किल डवेलपमेंट कैम्प आयोजित

 
रूपावास स्कूल में किशोरियों के लिये लाईफ  स्किल डवेलपमेंट कैम्प आयोजित

चोपटा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास में लाईफ  स्किल डवेलपमेंट विषय पर आधारित पांच दिवसीय कैम्प का आयोजन प्राचार्य रघुबीर शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कक्षा नौवीं व दसवीं से पचास छात्राओं ने हिस्सा लिया। कैम्प के नोडल अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय कैम्प के दौरान विभिन्न विशेषज्ञो द्वारा विद्यालय में अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई गई। होम साइंस विषय में मीनू पाहवा ने सलाद की डिजाइनदार कटिंग व भिन्न-भिन्न तरह के आचार बनाने की विधियां छात्राओं की सिखाई। स्वास्थ्य विभाग से डा. विजय कुमार, एग्रीकल्चर विभाग से राहुल कुमार तथा डाक विभाग से रविकुमार ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी। बैंक अधिकारी राजकुमार ठोलिया ने बैंक में धनराशि जमा कराने व निकालने के फॉर्म भरने, अकाउंट खुलवाने तथा साइबर ठगी से बचने के तरीकों की जानकारी दी। रेडक्रॉस जिला सिरसा से सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने प्राथमिक चिकित्सा व रक्तदान के महत्व के बारे में बताया।

कम्युनिकेशन स्किल में रिटायर्ड अध्यापक निहाल सिंह पूनिया, प्रवक्ता पंकज शर्मा व पाली राम, कला व पेंटिंग विषय पर कला अध्यापक केहर सिंह, आर्ट एंड क्राफ्ट में एबीआरसी रिम्प्ल अरोड़ा ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किए। कैम्प के अन्तिम दिन कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कैम्प के दौरान तैयार किए गए खिलौने व मूर्तियां, क्ले मॉडलिंग, कागज से फूल पतियां, ग्रीटिंग कार्ड, वेस्ट मैटीरियल से फोटो फ्रेम, पेन स्टैंड, विभिन्न कलाओं पर आधारित चार्ट, पोस्टर व पेंटिंग्स का प्रदर्शन किया गया। खण्ड नाथुसरी चौपटा से बीआरपी शंकर शर्मा व रचिता ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विद्यालय प्रवक्ता विशाल बागड़ी, प्रवीण कुमार, कृष्ण ढाका, धर्मवीर भाटिया, अध्यापक बलवंत सिंह, केहरसिंह, विकास शर्मा, लिपिक अमित बंसल व जितेंद्र कुमार की कैम्प के सफल आयोजन में प्रमुख भागीदारी रही।