बेटी महिला कोच की पीड़ा सुनिये खट्टर साहब:कुमारी सैलजा
चंडीगढ़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि महिला कोच ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि किस प्रकार खेल मंत्री रहे संदीप सिंह ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उत्पीड़न किया। मुख्यमंत्री को एक पीड़िता की बात सुनते हुए अपने मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए अगर वे ऐसा नहीं करते तो उनसे बड़ा कोई संवेदनहीन नहीं है, ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी अपने पद पर बने रहने को हक नहीं हैं।
मीडिया को जारी एक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के तत्कालीन खेल मंत्री ने एक महिला जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ की और उसका उत्पीड़न किया पर पर सरकार ने उसकी एक न सुनी बाद में छेड़छाड़ के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर धारा 354, 354 ए, 354 बी, 342, 506 आईपीसी थाना सेक्टर 26 चंडीगढ़ में केस दर्ज किया और जांच करते हुए कोर्ट में चार्जशीट तक दाखिल की पर मुख्यमंत्री अपने मंत्री के बचाव में खड़े रहे और मंत्री का इस्तीफा तक नहीं लिया। सीएम ने सदन में साफ कहा था कि इस्तीफा नहीं लिया जाएगा, उनके बयान से साफ हो गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो एक दिखावा है।
उन्होंने कहा कि महिला जूनियर कोच ने एक चैनल को दिए साक्षात्कार में पूरा खुलासा करते हुए कहा है कि सरकार मंत्री को बचाने के लिए मंत्री के साथ खड़ी हुई है। उसे अदालत पर पूरा भरोसा है। महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि उसे मंत्री ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर बुलाकर छेड़छाड़ की थी, जब भी उसने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठाई तो सरकार ने उसकी कोई सुनवाई न करते हुए उसे किसी न किसी रूप में प्रताड़ित किया। कुमारी सैलजा ने महिला जूनियर कोच का बयान आने के बाद मुख्यमंत्री से कहा है कि खट्टर साहब एक बेटी की आवाज सुनकर उसे न्याय हो, मंत्री से इस्तीफा लो, अगर मंत्री से इस्तीफा न लिया गया तो आपसे बड़ा कोई संवेदनहीन कोई नहीं है ऐसे मुख्यमंत्री को अपने पद पर एक मिनट भी बने रहने का कोई हक नहीं है।