logo

आत्मा स्कीम के तहत पशुपालकों को करवाया वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण

विभागीय योजनाओं के बारे में दी विस्तार से जानकारी
 
 
आत्मा स्कीम के तहत पशुपालकों को करवाया वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण

सिरसा। उपमंडल सिरसा के पशु अस्पताल पनिहारी में आत्मा स्कीम के तहत उपनिदेशक (पशुपालन विभाग) डा. विधा सागर बंसल व उपमण्डल अधिकारी डा. राकेश निम्बरिया के निर्देशानुसार एक दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत पहले दिन 25 पशुपालकों को वीटा मिल्क प्लांट सिरसा का भ्रमण करवाया गया तथा विभिन्न प्रकार के दुग्ध उत्पाद बनाने के तरीके से अवगत करवाया गया।

आत्मा स्कीम के तहत पशुपालकों को करवाया वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण

शिविर के दूसरे दिन पशु अस्पताल पनिहारी के प्रांगण में लगभग 60-70 अनुसूचित जाति के पशुपालकों को पशुपालन की उन्नत तकनीके अपनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में डा. ललित मोहन शर्मा, पशुचिकित्सक पनिहारी ने पशु पालकों को मुख्यत: वर्तमान में चलने वाली ही मुहंखुर व गलघोंटू टीकाकरण सभी पशुओं को करवाने बारे व 1 फरवरी से 11 फरवरी तक महेन्द्रगढ़ में होने वाले स्टेट कैटल शो में अपने अच्छे पशुओं को ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया। वीएलडीए नीरज वर्मा, सौरभ कम्बोज और पीएनबी बैंक से आए मैनेजर और कृषि अधिकारियों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना व अन्य लोन सम्बंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सरपंच प्रतिनिधि रेशम सिंह ने आए हुए ०सभी पशुपालकों का धन्यवाद किया।