logo

श्री श्याम बगीची में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

 
श्री श्याम बगीची में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व

सिरसा: अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची में रविवार रात को लोहड़ी पर्व बड़ी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही श्याम प्रमियों ने श्री श्याम बगीची के दूसरे स्थापना महोत्सव का पहला कार्ड बाबा श्याम को देकर महोत्सव की तैयारियों का शुभारंभ किया।


बगीची के मुख्य सेवादार पवन गर्ग ने बताया कि बगीची परिसर में सभी श्याम भक्तों के द्वारा लोहड़ी पर्व पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम मंदिर के पुजारी राकेश कुमार शास्त्री व शशिकांत शुक्ला ने पूजा अर्चना करवाई। उसके बाद लोहड़ी प्रज्जवलित की गई। इसके बाद सभी श्याम भक्तों ने परिक्रमा करते हुए मूंगफली, रेवड़ी, गज्जक का प्रसाद अग्नि को समर्पित किया और सभी की सुख-शांति समृद्धि की कामना की गई। सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकमनाएं दी। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सभी श्याम प्रेमियों ने ठोल की थाप पर नाच गाकर लोहड़ी पर्व मनाया। बाद में सभी श्याम प्रेमियों ने फरवरी माह में 11 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्री श्याम बगीची के दूसरे स्थापना महोत्सव का बाबा श्याम को प्रथम निमंत्रण कार्ड देकर महोत्सव की तैयारियों का शुभारंभ किया। पवन गर्ग ने बताया कि श्याम महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज से शोभा यात्रा में भाग लेने वाले श्याम प्रेमियों ने बहुत ही उत्साह के साथ बाबा श्याम का निशान बुक करवाया।