सिरसा के रोड़ी बाजार में गूंजा पाकिस्तान जिंदाबाद

Mhara Hariyana News, Sirsa. सिरसा। सोमवार सुबह रोड़ी बाजार में उस समय लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई जब वहां पाकिस्तान जिंदाबाद... अशरफ अली... हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा जैसे नारे गूंजने लगे। हुआ यूं कि सुबह सवेरे सैर करने के लिए आने वाले युवा रोड़ी बाजार में एक चाय की दुकान पर इकट्ठा होते हैं। सुबह सवेरे टाइम पास के लिए युवाओं ने गाड़ी में गदर एक प्रेम कथा फिल्म के डायलॉग चलाकर उन पर अदाकारी करने लगे।
इन सबसे में आकर्षक का केंद्र सन्नी देओल का किरदार निभा रहे देवेंद्र टक्कर थे, जिन्होंने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरी। इंटरनेट पर भी युवाओं का यह वीडियो खूब वायरल हुआ तथा हजारों लोगों ने इसको देखा।
वर्णनीय है कि गदर एक प्रेम कथा फिल्म जून 2001 में रीलिज हुई थी और सुपरहिट रही थी। करीब 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट बन रहा है। हाल ही में गदर फिल्म के पहले पार्ट को बेहतरीन साउंड व फोर के टेक्निक के साथ रीलिज किया गया है।
भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित थी फिल्म
गदर एक प्रेम कथा फिल्म 1947 में भारत पाकिस्तान के बंटवारे की स्थिति को दर्शाने वाली फिल्म थी। जिसमें सन्नी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी इत्यादि ने मुख्य किरदार निभाए थे। फिल्म के अनेक डायलॉग्स , गाने व सीन खूब हिट हुए थे। तारा सिंह के रोल में सन्नी देओल खूब जचे थे। पाकिस्तान में जाकर सन्नी देओल का हेंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी लोगों के जेहन में हैं।
11 अगस्त 2023 को रीलज होगी गदर 2
करीब 22 सालों के बाद आगामी 11 अगस्त 2023 को गदर एक प्रेम कथा का दूसरा पार्ट रीलिज होगा। इस पार्ट में मुख्य भूमिका में सन्नी देओल व अमीषा पटेल है। लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सन्नी देओल के प्रशंसकों का मानना है कि लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर सन्नी देओल जबदरस्त भूमिका में दिखाई देंगे।