साइक्लॉथोन में दि सिरसा स्कूल के मणि महेश ने पाया तीसरा स्थान
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने की प्रेरणा देने हेतु हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सिरसा शहर में साइक्लॉथोन का आयोजन किया गया। स्कूल की निदेशिका मनीषा गोदारा ने बताया कि इस साइक्लॉथोन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। साइक्लॉथोन में दि सिरसा स्कूल के मणि महेश ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में उपायुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा मणि महेश को 3100 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निदेशिका मनीषा गोदारा ने मणि महेश के इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू हुआ, जिसकी अगुवाई स्वयं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने की। साइक्लोथॉन शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाजेकां गांव होते हुए वापिस स्टेडियम में पहुंची।