logo

सिरसा में हो रही थी नाबालिग लड़के की शादी, रूकवाई

 
f
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, सिरसा। सिरसा जिले के गांव रामपुरा बगड़ियां की ढाणी के दो भाइयों की शादी 16 फरवरी को होनी तय थी। दुल्हों में एक लड़का नाबालिग होने की शिकायत मिलने पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शादी रूकवा दी। इस दौरान चौपटा क्षेत्र की कागदाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंची टीम ने नाबालिग लड़के के शैक्षणिक दस्तावेज की मांग की। टीम ने पुलिस की मदद से शादी को रुकवा दिया। टीम की कार्रवाई के बाद परिजनों को जिला महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर लड़के के बालिग होने के दस्तावेज पेश करने को कहा।

प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार को लड़के की मां, चाचा व नंबरदार ने जिला महिला संरक्षण अधिकारी कार्यालय पहुंचे और शादी नहीं करने का शपथ पत्र भी दिया। जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव रामपुरा बगड़ियां की ढाणी में नाबालिग की शादी करवाई जा रही है। इस पर टीम कागदाना पुलिस को लेकर शादी समारोह स्थल पर पहुंची। । टीम ने परिजनों से उसके शैक्षणिक दस्तावेज मांगे। दस्तावेजों की जांच में लड़के की उम्र 18 साल 2 महीने मिली। जिसके बाद टीम ने शादी को गैरकानूनी बताया।