माक्र्सवाद अपने भीतर झांकें, हावी क्यों हो रहा पूंजीवाद: सुभाष मानसा
सिरसा। भगत सिंह संस्थान सिरसा द्वारा स्थानीय युवक साहित्य सदन में पूरन मुद्गल आ यान माला-4 का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव विशाल वत्स ने बताया कि समारोह में मु य वक्ता के रूप में प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष सुभाष मानसा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र यात चिकित्सक जीके अग्रवाल ने की। उन्होंने सरल भाषा में पूंजीवाद के खेल का वर्णन किया। सुरेश बरनवाल ने अतिथियों का परिचय करवाया, जबकि संस्था का परिचय इंद्रजीत सेतिया ने दिया।
समाजवाद बनाम आक्रामक होते पूंजीवाद पर बोलते हुए मानसा ने कहा कि माक्र्सवाद को अपने भीतर झांकना चाहिए, की पूंजीवाद हावी क्यों हो रहा है? परलीका से आए मु यातिथि रामसरूप किसान ने कहा कि पूंजीवाद दरअसल हर व्यक्ति के भीतर विद्यमान है, जिसे खत्म करना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि स्वर्ण सिंह विर्क ने पूरन मुद्गल को याद करते हुए कहा कि पूरन मुद्गल अपने सिद्धांतों के साथ जीवन में समाजवाद के पोषक रहे। समारोह में नरेंद्र ग्रोवर तथा भूमिका ने गीत की भावभीनी प्रस्तुति दी। मंच का संचालन विशाल वत्स ने किया। घनश्याम मेहता ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर भगत सिंह संस्थान सिरसा द्वारा 10 छात्र-छात्राओं को 40 हजार रुपए की छात्रवृत्त्ति भी प्रदान की गई। इस मौके पर रूप देवगुण, हरभगवान चावला, शमीम शर्मा, डा. वी बी प्रधान, बृजेश मिश्रा, पवन गुप्ता, राजकुमार निजात, शील कौशिक, मेजर शक्तिराज कौशिक, सुनयना, कपिल बामनिया, प्रवीण बागला, रमेश मेहता, ज्ञान प्रकाश पीयूष, शेरचंद, सुरजीत रेणु, उर्मिल शर्मा, लाजपुष्प, मनमोहन शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।