विश्व कुष्ठ रोग दिवस के कुष्ठ आश्रम में रोगियों को दवाइयां, फल व अन्य जरूरी चीजें की गई वितरित
Jan 30, 2024, 15:55 IST
सिरसा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व कुष्ठ रोग दिवस के स्थानीय कुष्ठ आश्रम में रोगियों को दवाइयां, फल व अन्य जरूरी चीजें वितरित की गई।
सिविल सर्जन डा. महेंद्र सिंह भादू ने बताया कि इस अवसर पर 19 रोगियों को पेयर फुटवियर, 15 को स्पोर्टिंग दवाइयां व सभी रोगियों को फल वितरित करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इसके अलावा स्थानीय नागरिक अस्पताल के ट्रेनिंग सेंटर में सभी एएनएम को लेप्रोसी खत्म करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन (लेप्रोसी) डॉ गौरव भाटी, डीएसपी सुरेश कुमार, डीपीपीएम राजेश कुमार, फार्मेसी ऑफिसर योगेश खन्ना भी उपस्थित थे।