logo

पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक

 
पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को लेकर स्थानीय कांग्रेस भवन में बैठक
सिरसा। 17 फरवरी को हिसार में होने वाले पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को लेकर स्थानीय कांग्रेस भवन में बैठक हुई। इस बैठक में विशेष तौर पर सेवानिवृत्त आईएएस एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्र प्रकाश पहुंचे और उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित किया। चंद्र प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि पिछड़ा वर्ग के सभी प्रतिनिधियों को एकत्रित कर पिछड़ा वर्ग समस्याओं को लेकर चर्चाएं की गई है।
पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को लेकर स्थानीय कांग्रेस भवन में बैठक17 फरवरी को पिछड़ा वर्ग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि होंगे, जबकि प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान व युवा सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य पिछड़ा वर्ग नेता शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब हुड्डा साहब की सरकार थी, तो ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, लेकिन मौजूदा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के जरिए ऐतिहासिक निर्णय को धराशाही कर दिया। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में सभी कांग्रेस जन लगे हुए है और कांग्रेस लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है। हिसार में होने वाला पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पूरी तरह से ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर ओबीसी सेल उपाध्यक्ष शिल्पा वर्मा एडवोकेट, सरपंच सुरेन्द्र सुथार बिज्जूवाली, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश फौजी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रधान रामानंद निरानिया, कुलवंत सुथार, देवीलाल सुथार, कैलाश कंबोज, कृष्ण जांगड़ा, साहब राम सुथार, रामनिवास सुथार, दलीप जांगड़ा, सीमा कंबोज व सोनिया चौहान इत्यादि मौजूद थे।