logo

रेलगाडिय़ों का डिंग स्टेशन पर ठहराव को लेकर भाजपा नेता भूपेश मेहता को सौंपा ज्ञापन

 
रेलगाडिय़ों का डिंग स्टेशन पर ठहराव को लेकर भाजपा नेता भूपेश मेहता को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Group Join Now


सिरसा। डिंग ग्राम पंचायत की ओर से शुक्रवार को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के नाम वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जींद से वाया सिरसा से होकर हिसार तक जाने वाली गाड़ी संख्या 04083 व सिरसा से तिलकब्रिज के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14086 को डिंग स्टेशन पर ठहराव करवाने का आग्रह किया गया है।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि दरिया सिंह पचार, सुरेश चंद्र, रजनीश फुटेला, महावीर भाटी, जगदीश चंद्र, अंशुल फुटेला, शेर सिंह, तेज सुथार, कृष्ण सोलंकी, रामकुमार बिश्रोई, कृष्णलाल शर्मा व आदराम भाटी सहित अनेक ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त दोनों रेलगाडिय़ों का पिछले काफी वर्षों से डिंग स्टेशन पर ठहराव था जिसके कारण डिंग मंडी के व्यापारियों के अलावा डिंग के समीपस्थ अनेक गांवों के नौकरीपेशा, विद्यार्थियों, मजदूरों व किसानों को इन गाडिय़ों से सफर का काफी लाभ मिलता था, मगर कोरोनाकाल के दौरान ये गाडिय़ां बंद कर दी गई थी।

मगर अब इन गाडिय़ों का पुन: चलना आरंभ हो गया है मगर ये अब डिंग मंडी स्टेशन पर नहीं ठहरती जिससे उपरोक्त सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत व ग्रामीणों की ओर से सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल से आग्रह किया गया है उनकी इस प्रमुख समस्या का अविलंब समाधान करवाया जाए। वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा जनहित को सदैव प्राथमिकता देती है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी इस समस्या को सांसद सुनीता दुग्गल तक पहुंचाकर यथाशीघ्र समाधान करवाएंगे।