मेरी माटी-मेरा देश अभियान: सभी गांवों में चलेगा पौधारोपण कार्यक्रम : अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान को लेकर वन विभाग व अन्य सामाजिक संस्थाओं व नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं माध्यम से जिला में अधिक से अधिक पौधारोपण करवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त विवेक भारती ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए नेहरू युवा केन्द्र के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सभी स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सभी ब्लाकों व गांव में पौधारोपण के लिए की जाए है। उन्होंने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत सभी गावों में पौधारोपण कार्यक्रम तथा अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे लिए संजीवनी बूटी का कार्य करते हैं। अगर पौधे नहीं होंगे तो ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी। इसलिए आओ सभी मिलकर इस अभियान में भाग लें और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करते हुए अपनी प्रकृति को बचाने का कार्य करें। विभाग पूरी निष्ठा से इस अभियान में जुट जाएं ताकि जिला में अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने आस-पास व अपने गांवों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएं।