आखिरी टेल तक पानी न पहुंचने से खफा जमालवासियों के बीच पहुंचे विधायक अभय सिंह चौटाला

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय
सिंह चौटाला ने कहा कि उनके हलके का गांव जमाल उनका अपना गांव है जहां के
निवासियों के साथ उनकी कई पीढिय़ों की सांझ है और यहां के सुख दुख मेंं
वे बराबर के शरीक रहे हैं।
वे शुक्रवार शाम को गांव जमाल स्थित जलघर में
पिछले छह दिनोंं से ग्रामीणोंें की ओर से जमाल टेल तक पानी न पहुंचने के
विरोधस्वरूप दिए जा रहे धरने पर ग्राामीणों को संबोधित कर रहे थे। अहम
बात यह है कि उपरोक्त मांग के चलते दो ग्रामीण पानी की टंकी पर भी चढ़कर
अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह
चौटाला ने ग्रामीणों को आपसी भाईचारा कायम रखने का आह्वïान करते हुए कहा
कि कुछ लोग ऑस्ट्रेलिया से आकर सत्ता से जुड़े होने की बात कहकर उन्हें
भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इनेलो नेता ने कहा कि ग्रामीणों को
उनके बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस अवसर पर उपायुक्त
सिरसा को फोन के माध्यम से शनिवार को गांव जमाल पहुंचकर वहां के
ग्रामीणों द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी से बातचीत कर उनकी पानी की
समस्या अविलंब दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे सदैव गांव के
विकास के लिए प्रयासरत रहे हैं और यही कारण है कि इस गांव में बना जलघर
भी उनके शासनकाल में निर्मित हुआ था।
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा
कि कुछ लोगों ने गांव में उनके संदर्भ में भ्रम की स्थिति पैदा कर रखी थी
कि विधायक अभय सिंह चौटाला ने ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कहकर
यहां की टेल पर पानी न पहुंचने के लिए कहा हुआ है। इस बात को हजारोंं
ग्रामीणों के बीच इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सिंचाई विभाग के
अधिकारियोंं से पूछकर स्पष्टï किया कि क्या उनके माध्यम से ऐसा कोई
निर्देश दिया गया है।
इस पर सिंचाई विभाग के एसई ने समस्त ग्रामीणों के
बीच स्पष्टï किया कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सदैव गांव जमाल में
किसानों की पानी की समस्या दूर करने की ही बात कही है। इस अवसर पर
उन्होंने कहा कि वे आगामी विधानसभा सत्र में ग्रामीणों की इन समस्याओं
को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।
इनेलो नेता ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से आने
वाले लोगों को अब इलाकावासियों की समस्याओं की चिंता कैसे होने लगी?
इनेलो नेता ने कहा कि वे सदैव आमजन के हितों की लड़ाई सड़क से हरियाणा
विधानसभा तक लड़ते आए हैं। ग्रामीण उन्हें जैसा कहेंगे वे उनके अनुसार ही
निर्णय लेने में मददगार होंगे।
इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह
करीवाला, सुभाष नैन, महेंद्र बाना, कृष्ण झोरड़, प्रवक्क्ता महावीर
शर्मा, दिनेश बेनीवाल, गुरविंद्र सिंह गिल, गुरप्रीत सिंह गिल सहित अनेक
पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।