logo

विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा क्लब में किया फेमिली ब्लाक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उदघाटन

सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए किए किए जा रहे   कार्य को करता हूं  सलाम  
 
 
I salute the work being done for the preservation of Sanatan Dharma and culture.

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने मंगलवार रात सिरसा क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब परिसर में फेमिली ब्लाक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उदघाटन किया। सिरसा क्लब की प्रबंध समिति एवं सदस्यों ने विधायक गोपाल कांडा के समक्ष  समस्याएं रखी, विधायक ने  क्लब की सडक़ के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया साथ ही अपनी ओर से  क्लब को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

I salute the work being done for the preservation of Sanatan Dharma and culture.

इस मौके पर विधायक के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वे जनसेवक है और हर समय सेवा के लिए तैयार रहते हैं।
सिरसा क्लब पहुंचने पर विधायक गोपाल कांडा और उनके अनुज गोबिंद कांडा का क्लब की ओर से वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश शर्मा, उप प्रधान इशू बांसल सीए, सचिव राजेश गोयल लाला, सह सचिव राजन बाबा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष नकुल मोहंता आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मनोज गोल्याण,  गौरव गोयल, अरविंद बांसल, देवप्रकाश बांसल,  रमन मित्तल, अनिल गनेरीवाला, केदारनाथ पाहवा,  सुरेंद्र साहुवाला, अशोक मेहता, रमेश सोनी, पवन बांसल, संजीव जैन एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार बलजीत सिंह, इंद्र कुमार गोयल, सतेंद्र पुरी, पंकज खेमका, विजय सेठी, सुभाष नरूला, रामकिशन गोयल, प्रेम जैन, पंकज सर्राफ, रमेश साहुवाला, प्रवीन महिपाल, गौरव जिंदल, राजकुमार कंदोई, अनूप गर्ग,  भीम सिंगला आदि मौेजूद थे। इस मौके पर गोपाल कांडा ने क्लब परिसर में फेमिली ब्लाक और रूफ टॉप सोलर सिस्टम का उदघाटन किया।  


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक गोपाल कांंडा ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि  सनातन धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए किए जो कार्य हो रहे है उन्हें वे स्वयं और पूरा देश सलाम  करता है।  एनडीए में शामिल गोपाल कांडा बोले ने कहा कि  नारी शक्ति वंदन अधिनियम से महिलाएं सशक्त होंगी।  कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान और सांसद रमेश विधूड़ी के बिगड़े बोलों पर गोपाल कांडा ने  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिम्मेदार लोगों को जोश में आकर होश नहीं खोना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  सिरसा में शीघ्र ही  मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य  शुरू होगा  इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से विस्तृत बातचीत हुई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सिरसा मेडिकल कॉलेज राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि सर्वकल्याण का प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि  सिरसा की गली-गली और गांव -गांव में  विकास कार्य  हो रहे हैं। केवल सिरसा के विकास को लेकर ही वे सरकार के साथ है।  उन्होंने कहा कि  वे सदैव 37 वीं बिरादरी इंसानियत की करते हैं।