logo

विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से की मुलाकात

कहा-मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से जनता को मिल रहा है सीधा लाभ
 
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा । सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करते हुए सिरसा के  विकास कार्यों को लेकर  चर्चा की। मुख्यमंत्री के   13, 14 व 15 मई को प्रस्तावित है  जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर भी वार्ता हुई। गोपाल कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से जनता को सीधा लाभ मिल रहा है, आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो  रहा है।


विधायक गोपाल कांडा मंगलवार सुबह दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचे जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिरसा के विकास कार्यो और लंबित प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। कुछ ऐसे प्रोजेक्ट है जिसके शुरू होते ही सिरसा की तस्वीर ही बदल जाएगी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोपाल कांडा ने बताया कि  मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सिरसा के  विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा। साथ ही  मुख्यमंत्री के सिरसा में प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर भी  वार्ता हुई।  सिरसा जिला के रानियां, डबवाली व कालांवाली के गांवों में  मुख्यमंत्री 13, 14 व 15 मई को जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सिरसा व ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में आएंगे।


उन्होंने  जनसंवाद कार्यक्रम की  सराहना करते हुए कहा कि  आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो  रहा है। मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से जनता को सीधा लाभ  मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें सदैव आश्वासन दिया है कि सिरसा के विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने जो भी काम रखा उसे जरूर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं।