विधायक केहरवाला ने चार गांवों में किया विकास कार्यों के निर्माण का शिलान्यास
बोले, कांग्रेस आमजन के विकास की सदैव पक्षधर
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चार विभिन्न गांवों में विकास कार्यों से संबंधित निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस कड़ी में विधायक शीशपाल केहरवाला ने हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत गांव सिंहपुरा में पुरानी धर्मशाला से लेकर बेहमन रोड तक 6.16 लाख से बनने वाली गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार गांव देसूमलकाना में जसपाल फौजी के घर से लेकर डिस्पेंसरी तक 7.31 लाख रुपए की लागत से पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास, वहीं गांव केवल में डॉ. हरबंस के घर से लेकर लक्खा सिंह के घर तक 4.80 लाख की लागत से आईपीबी गली निर्माण कार्य का शिलान्यास तथा विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव धर्मपुरा में 14.35 लाख की लागत से गुरुद्वारे के पास के नाले की दीवार को ऊंची करने के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला ने उपरोक्त सभी गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सदैव आमजन के विकास की पक्षधर रही है और यही कारण है कि वे अपने हलके में आमजन की सुविधा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इलाके में भरपूर विकास के लिए वे सदैव अपने मतदाताओं के बीच रहते हैं और यही कारण है कि उन्हें अपने मतदाताओं का प्यार और सहयोग दोनों मिल रहा है। विधायक केहरवाला ने कहा कि उपरोक्त सभी विकास कार्यों के
पूर्ण होने पर ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ सिंहपुरा के सरपंच मोहनप्रीत सिंह, गांव धर्मपुरा के सरपंच कुलदीप सिंह चहल, गांव देसूमलकाना की सरपंच गुरजीत कौर, गांव केवल के सरपंच गुरप्रीत सिंह चीमा, ओमप्रकाश लुहानी, जगनंदन जलालआना, जसकरण सिंह, सिकंदर बाहिया, सुखजीत कुरंगावाली, जसपाल सिंह देसूमलकाना, बलदेव सिंह व नीतिन गर्ग मौजूद थे।