logo

जनाक्रोश रैली की ऐतिहासिकता में मील का पत्थर साबित हुए विधायक शीशपाल केहरवाला

हजारों की भीड़ जुटाकर दिया अपने मजबूत नेतृत्व का प्रमाण
 
 
MLA Sheeshpal Keharwala proved to be a milestone in the history of public anger rally.

सिरसा। सिरसा में संपन्न हुई किसान मजदूर जनाक्रोश रैली में उमड़ी भीड़ ने इस रैली की लोकप्रियता व सार्थकता को पूरी तरह से सिद्ध कर दिया जिसमें कालांवाली हलके से विधायक शीशपाल केहरवाला के नेतृत्व में हजारों लोगों का एकत्रण इस रैली को सफल बनाने का प्रमाण रहा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मंच से जनाक्रोश रैली में हजारों की भीड़ देखकर न केवल हर्षित हुए बल्कि इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला के प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की।

Gave proof of his strong leadership by gathering thousands of people

सैकड़ों बसों, गाडिय़ों के काफिले में कालांवाली हलके से आई भीड़ ने इस बात को पूरी तरह से सार्थक किया कि उनके विधायक शीशपाल केहरवाला सही मायनों में उनका नेतृत्व करते हैं और उनकी सुख सुविधाओं के लिए दिनरात सडक़ से विधानसभा तक उनकी आवाज बनते हैं। रैली में भी अपने संबोधन में विधायक शीशपाल केहरवाला ने प्रदेशभर में आने वाले दिनों में कांग्रेस के सत्तासीन होने का दावा करने के साथ-साथ अपने कालांवाली हलके को भी विकास के मुद्दे पर अव्वल बनाने का संकल्प दोहराया। विधायक केहरवाला ने कहा कि केवल कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो अपने विकास के एजेंडे में सभी वर्गों को सर्वोपरि रखती है और यही कारण है कि अब प्रदेशवासी मौजूदा सरकार की कुनीतियों से तंग आकर कांग्रेस को सत्ता सौंपने को बेताब हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपने संबोधन में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला द्वारा विधानसभा में अपने हलके के विकास से संबंधित मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने के लिए उनकी पीठ थपथपाई और पूर्ण भरोसा दिया कि कांगे्रस के सत्तासीन होने पर कालांवाली हलके में उनके नेतृत्व में किसी भी व्यक्ति को मूलभूत सुविधाओं की कोई तकलीफ नहीं आने दी जाएगी।