logo

विधायक सिहाग ने विस में फिर उठाया कालूआना खरीफ चैनल का मुद्दा

 
MLA Sihag
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

डबवाली। हरियाणा बजट सत्र के शून्यकाल के दौरान डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने एक बार फिर से कालूआना खरीफ चैनल के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का काम किया। सिहाग ने कहा कि सत्ता में बैठे हुए एक विशेष परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कालुआना खरीफ चैनल के नक्शे में फेरबदल करके हजारों किसानों के हितों से खिलवाड़ करने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब कांग्रेस सरकार थी उस समय वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह के प्रयासों के चलते 16 फरवरी 2014 को डबवाली में आयोजित रेल पुल रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस कालुआना खरीफ चैनल का नींव पत्थर रखा था। उन्होंने बताया कि उस समय बनाए गए नक्शे के हिसाब से 11 गांवों के हजारों किसानों के 19700 एकड़ रकबे को सिंचाई हेतु घग्घर के पानी की सौगात मिलनी थी, लेकिन अब नक्शे में किए गए फेरबदल के चलते केवल 7 गांवों के 9200 एकड़ रकबे को ही घग्घर का पानी मिल पाएगा और गंगा,कालुआना,गोदिका, मुन्नावाली गांव  के किसानों को इस पानी से पूरी तरह वंचित कर दिया गया है।गौरतलब है कि अमित सिहाग  विधायक बनने के बाद से ही भाजपा सरकार द्वारा कालूआना खरीफ चैनल को रद्द किए जाने के मुद्दे को लगातार विधानसभा के अंदर व बाहर उठा रहे हैं।

पहली बार सरकार ने उनको कहा था कि पानी की कमी के कारण कालुआना खरीफ चैनल को रद्द कर दिया गया है, तब सिहाग ने दस्तावेजों का हवाला देते हुए सरकार से पूछा था कि जब सिरसा जिले में चार अन्य नए खरीफ चैनल बन सकते हैं तो कालुआना खरीफ चैनल क्यों नहीं बन सकता?  उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि कालुआना खरीफ चैनल को उसके असली नक्शे के हिसाब से बनाया जाए और जरूरत पड़ने पर चक फरीदपुर के लिए अलग से ब्रांच बनाई जाए।