सिरसा में कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए किया मॉकड्रिल
सिरसा। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए बुधवार को नागरिक अस्पताल में अस्पताल चिकित्सकों व स्टाफ के द्वारा मॉकड्रिल किया गया। सुबह सवेरे हुए मॉकड्रिल में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया। पांच डाक्टरों की टीम, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ कर्मचारियों ने पूरी सतर्कता के साथ मॉकड्रिल में शामिल हुए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
एसएमओ डा. पवन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार अस्पताल की टीम ने मॉकड्रिल किया। इसमें पांच डाक्टर्स, 8 स्टाफ नर्सिज शामिल रहे। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पूरी अलर्ट रही। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल में चार मरीजों को इग्जामिन किया गया।
जिनके आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। पहले मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि दूसरे मरीज में कुछ लक्ष्ण होने पर उसे होम आइसोलेट किया गया। एक मरीज की स्थिति कुछ गंभीर होने के कारण उसे कोरोना वार्ड में दाखिल किया गया जबकि चौथे मरीज की हालात खराब होने पर उसे आइसीयू में भर्ती किया गया।
डा. पवन कुमार ने बताया कि कोरोना का अभी खतरा नहीं है, इसलिए इससे डरने की जरूरत नहीं है परंतु पिछली बार की कोरोना की लहर की भांति इस बार भी कोरोना से जुड़े नियमों की पालना करनी है। कोरोना को लेकर किसी तरह की अफवाहों की तरफ ध्यान नहीं देना है।