अमर सेवा: माता मनजीत कौर इन्सां देहदान और नेत्रदान कर हो गई अमर
Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के कर्मठ सेवादार जसपाल सिंह इन्सां की धर्मपत्नी एवं सच कहूँ वेब न्यूज एडीटर रविंदर रियाज की माता मनजीत कौर इन्सां (47) शुक्रवार को अपनी स्वासों रूपी जीवन पूर्ण कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत उनके स्वजनों की ओर से उनकी आखिरी ख्वाहिश को पूरा करते हुए मृत देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए दान किया गया। माता मनजीत कौर इन्सां की पार्थिव देह को नेशनल कैपिटल रीजन ऑफ मेडिकल साइंस नालपुर हापुड़ रोड मेरठ (उत्तर प्रदेश) को दान किया गया। वहीं मनजीत कौर इन्सां की दोनों आंखे शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गई। जहां वह दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेगी।
जानकारी के मुताबिक प्रीत नगर निवासी माता मनजीत कौर इन्सां पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी। शुक्रवार सुबह वह अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मलिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। परिजनों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए माता मनजीत कौर इन्सां ने जीते जी ही मरणोपरांत शरीरदान का प्रण लिया हुआ था।
माता मनजीत कौर इन्सां की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनके स्वजनों ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल शोध कार्यों के लिए दान कर दिया। इस दौरान इससे पूर्व सचखंड वासी के आवास पर अरदास व 'धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। तत्पश्चात साध-संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई बहनों ने आवास से लेकर शाह मस्ताना जी धाम तक उनकी अंतिम यात्री निकाली। इस दौरान साध संगत ने शरीरदानी 'मनजीत कौर इन्सां अमर रहे, 'जब तक सूरज चाँद रहेगा, मनजीत कौर इन्सां तेरा नाम रहेगाÓ के नारे लगाए। इसके पश्चात सचखंडवासी माता मनजीत कौर इन्सां की पार्थिव देह को शाह मस्ताना जी धाम से नेशनल कैपिटल रीजन ऑफ मेडिकल साइंस नालपुर हापुड़ रोड मेरठ (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ब्लॉक कल्याण नगर, सिरसा सहित आसपास के ब्लॉकों से बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों, सच कहूँ प्रबंधन व स्टाफ सदस्यों और शहर के सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक संस्थाओं के गणमान्यजनों ने माता मनजीत कौर इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कांधा
सचखंड माता मनजीत कौर इन्सां की अंतिम विदाई के समय पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए परिजनों की ओर से डेरा सच्चा सौदा की बेटा-बेटी एक सम्मान मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सचखंडवासी की बेटी परविंद्र कौर इन्सां, पुत्रवधु सुमन इन्सां, बेटे रविंद्र रियाज इन्सां ने उनकी अर्थी को कांधा देकर समाज को एक सशक्त संदेश दिया।
परम पिता जी से लिया हुआ था गुरुमंत्र
सचखंडवासी मनजीत कौर इन्सां ने परम पिता शाह सतनाम जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। वह हमेशा पूज्य गुरु जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे। हालांकि वे अस्वस्थ रहते थे, लेकिन सेवा कार्यों में कभी पीछे नहीं रहे। मनजीत कौर इन्सां ब्लॉक कल्याण नगर में सुजान बहन और आश्रम में पक्की समिति की सेवादार थे।