logo

सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला के 4 गांवों को दिए पानी के टैंकर

आमजन को धरातल स्तर पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : सुनीता दुग्गल
 
सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला के 4 गांवों को दिए पानी के टैंकर

सिरसा। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंत्योदय की राह पर चलकर प्रत्येक वर्ग के हित में जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं का पारदर्शी व सहज रूप से पात्र लोगों तक लाभ पहुंच रहा है।

सांसद सुनीता दुग्गल ने जिला के 4 गांवों को दिए पानी के टैंकर
वे सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सांसद कोटे से खरीदे गए पानी के टैंकर वितरित करने के दौरान कही। उन्होंने ढाणी काहन सिंह, दड़बा, खारियां, फतेहपुरिया को वाटर टेंकर वितरित किए। जल्द ही कुछ अन्य गांवों व गौशालाओं को वॉटर टेंकर दिए जाएंगे।


सांसद ने जिला के 4 गांवों को पानी के टेंकर वितरित किए। उन्होंने कहा कि हाल ही में अभी जिला के दस गांवों को पानी के टैंकर दिए गए थे और जल्द ही कई अन्य गांवों को पानी के टैंकर दिए जाएंगे। आज जिन गांवों को पानी के टैंकर दिए गए है, उनमें ढाणी काहन सिंह, दड़बा, खारियां, फतेहपुरिया शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन टैंकरों के गांवों में पहुंचने से ग्रामीणों व गौशालाओं को भी पानी की सुविधा सहज रुप से उपलब्ध होगी।