logo

सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

 
सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

Mhara Hariyana News, Sirsa
सिरसा।सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव कोटली, पनिहारी, बप्पा, कुरंगावाली व देसूमल्काना में जन संवाद कार्यक्रम किए। ग्रामीणों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहना कर सांसद का स्वागत किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सांसद दुग्गल ने ग्रामीणों से केंद्र-प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का भी आह्वान किया।

सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा पीने के पानी, दूषित पानी की निकासी, गली निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, खेतों के रास्ते निर्माण जैसी मांगों पर तुरंत अधिकारियों से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने पास आने वाले नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करें, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुने तथा पारदर्शी तरीके से आमजन की समस्याओं का निवारण करना सुनिश्चित करें। सांसद ने कहा कि यदि अधिकारी ईमानदारी से जन समस्याओं का निवारण करेंगे तो इससे आमजन के अंदर संतुष्टि का भाव आएगा और उनका सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भरोसा बढेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया मे बज रहा है, यह सब आपके विश्वास का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

सांसद सुनीता दुग्गल ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
इस दौरान जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, गांव कोटली में बीजेपी कार्यकर्ता बलदेव सिंह हाडा, हिम्मत सेठी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।