logo

सांसद सुनीता दुग्गल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

 
सांसद सुनीता दुग्गल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सिरसा। सांसद सुनीता दुग्गल ने बुधवार को गांव तिलोकेवाला के गुरुद्वारा निर्मल सर साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के अवतार दिवस व बाबा मोहन दास मतवाला की 32वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इसके अलावा उन्होंने गांव फग्गु, मत्तड़, रंगा व चक थिराज में आयोजित कार्यक्रमों में आमजन की समस्याएं सुनी।

सांसद सुनीता दुग्गल ने विभिन्न गांवों का दौरा कर सुनी आमजन की समस्याएं, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

सांसद ने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का जनता तक त्वरित लाभ पहुंचाने का काम किया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा बेहद सफल साबित हुई है, ग्रामीणों के मौके पर ही आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। साथ ही उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा रहा है तथा उन्हें उनके घर द्वार पर लाभ पहुंचाया जा रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण अब 60 साल की आयु पूरी करते ही अपने आप ही बुजुर्गों की पेंशन बन रही है। इसके अलावा़ आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब व्यक्ति अपने पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क उपचार करवा सकते हैं।

केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हुए आमजन को सरलता से सुविधाएं मुहैया करवा रही है और पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ के माध्यम से उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाई जाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गतिशील रहते है और ऐसे सक्षम नेतृत्व से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है, उससे देश के हर नागरिक की समस्या का समाधान होगा। 

ग्रामीणों ने सांसद के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन द्वारा रखी गई समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की छोटी शिकायतों को नजरअंदाज न करें और सभी समस्याओं का समाधान करें। आमजन की समस्याओं का समाधान तथा योजनाओं का लाभ सरलता से आमजन तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर राज सिंह, मुख्तयार सिंह, करतार सिंह, सरपंच प्रगट सिंह, कमंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, जगराज सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।