logo

नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी की अनूठी कार्यशैली के बाद हरकत में आया नप प्रशासन

सफाई अभियान चलाकर किया गया माल्यार्पण
 
After the unique working style of the Municipal Council Executive Officer, the Municipal Corporation came into action.

सिरसा। नगरपरिषद प्रशासन की ओर से अब शहर के सभी चौक-चौराहों की सुध लेने की कवायद कर दी गई है। इस कड़ी में नगरपरिषद प्रशासन के कार्यकारी अधिकारी अत्तर सिंह खनगवाल की पहलकदमी के बाद सभी चौक-चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की सफाई करवाई गई है और इसके बाद अब इन प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की गई। प्रतिमाओं को संबंधित क्षेत्र के समाजसेवियों को सार-संभाल के लिए सौंपा जाएगा, ताकि नियमित रूप से इन प्रतिमाओं की साफ-सफाई होती रहे।

Wreath was laid by running cleanliness campaign
दरअसल पिछले काफी समय से शहर के चौक-चौराहों की सार-संभाल नहीं हो रही थी। अब नगरपरिषद प्रशासन इस मामले में संवेदनशील नजर आ रहा है। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह खनगवाल सुबह-सवेरे शहर के भगत ङ्क्षसह चौक पर पहुंचे। यहां पर शहर के समाजसेवियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों की ओर से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के अलावा शहर की अन्य प्रतिमाओं को धुलवाया गया। इसके पश्चात सभी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसी तरह से शहर में स्थित  सुभाष चंद्र बोस चौक, स्काऊट चौक, शहीद जगदेव सिंह चौक, श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक, बाबा बंदा बहादुर चौक, अंबेदकर चौक की साफ-सफाई करवाई। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह का कहना है कि इन सभी चौक पर लगी प्रतिमााओं को समाजसेवियों को जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि नियमित रूप से इनकी सार-संभाल हो सके।
चौक-चौराहों की सफाई की आवश्यकता हो रही थी महसूस: खनगवाल उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है तो यह एहसास किया जा रहा था कि शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों की सफाई के अलावा शहर के सभी चौक-चौराहों की भी सफाई की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शहीद हमारे देश की धरोहर है और उनकी स्मृति में बनाए गए चौक-चौराहे एवं अन्य चीजें हमें प्रेरणा देती हैं। इस अवसर पर किसान नेता लखविंद्र ओलख, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, विकास जैन, समाजसेवी विजय सेठी, प्रेम कंदोई, सुभाष शर्मा, विक्रम सोनी, अनिल चंदेल, सहित अनेक लोग मौजूद थे।


सफाई अभियान की भी हो रही है तारीफ
गौरतलब है कि कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह खनगवाल की पहलकदमी के बाद पूरे शहर में सफाई अभियान भी निरंतर जारी है। स्वयं ई.ओ. की कार्यशैली के बाद अब नगरपरिषद प्रशासन के अधिकारी व कर्मचरी भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में ई.ओ. खुद जनता से फीडबैक लेते हैं और उसके मुताबिक कदम भी उठाते हैं और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में शहर के समाजसेवियों के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान जारी है।