logo

नप अधिकारियों ने आधे शहर को गंदगी में धकेला: गुरलाल ङ्क्षसह

चेतावनी, जल्द संज्ञान नहीं लिया तो फूंकेंगे अधिकारियों के पुतले
 
 
नप अधिकारियों ने आधे शहर को गंदगी में धकेला: गुरलाल ङ्क्षसह
सिरसा। नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर लघु सचिवालय में समाजसेवी गुरलाल सिंह द्वारा लगाया गया धरना 11वें दिन जारी रहा। मंगलवार को धरने को राजेश चौधरी, विजय सैनी, कपिल सरावगी, कमल कांटीवाल, मोनिका गोदारा, होशियार सिंह, सुरेंद्र सिंह, हैप्पी बक्शी, योगेश सैनी, प्रवीन सिंगला, संदीप सैनी, अरूण सैनी, बजरंग सैनी, अरविंद सोलंकी, दिलप्रीत सेखों, कुलदीप, संदीप, राजेंद्र, सुरेंद्र भारद्वाज सहित अन्य ने समर्थन दिया। गुरलाल सिंह ने बताया कि दिल्ली पुल से लेकर एयरफोर्स तक नगर परिषद की ओर से सफाई का टेंडर डिंग मेन पावर कंपनी को दिया गया है, लेकिन आधा शहर गंदगी की मार झेल रहा है। गंदगी के कारण कई तरह की बिमारियां भी लगातार पैर पसार रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी सबकुछ जानकर भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। गुरलाल सिंह ने कहा कि कल तक जो ठेकेदार नप अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर मंदिर में जाने को तैयार था, आज वही ठेकेदार अधिकारियों की ईमानदारी के सर्टिफिकेट दे रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार ने भी अब नप अधिकारियों के साथ कदमताल कर भ्रष्टाचार के इस खेल में अपनी हिस्सेदारी फिक्स कर ली है, जिसके कारण यह अब अधिकारियों की भाषा में ही बात कर रहा है। गुरलाल सिंह ने कहा कि 11 दिन बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो वे प्रशासनिक अधिकारियों का पुतला दहन करेंगे।