logo

जिला नागरिक अस्पताल में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

 
जिला नागरिक अस्पताल में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस


सिरसा। जिला नागरिक अस्पताल में जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देनुसार राष्ट्रीय मलेरिया दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने की। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन, मलेरिया डा. प्रमोद शर्मा, नोडल अधिकारी मलेरिया डा. हरसिमरन सिंह ने आमजन से अपील की कि डेंगू एक मच्छर जनित बीमारी है एवं डेंगू का मच्छर साफ  ठहरे पानी में पनपता है।

sd

इसलिए डेंगू से बचाव के लिए पानी को इक_ा न रहने दें, क्योंकि पानी ठहरेगा जहां, मच्छर पनपेगा वहां। इसके लिए अपने घरों की टंकियों को पूरी तरह ढक कर रखें।

जिला नागरिक अस्पताल में मनाया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

सप्ताह में एक बार टंकियों, कूलरों, गमलों, शौचालयों में पड़े घड़ों, छतों पर पड़े बेकार टायरों, पशु-पक्षियों के पानी पीने के बर्तनों व अन्य पानी के स्त्रोतों को खाली करें व रगड़कर साफ  करें व फिर पानी भरें। अपने घरों के आस-पास 7 दिनों से ज्यादा पानी खड़ा न होने दें।

खड़े पानी में मच्छर अण्डे देता है, जो 7 दिनों में पुन: मच्छर बनकर डेंगू फैलाता है। किसी भी बुखार की अनदेखी न करें, तुरन्त खून की जांच करवाएं। इसकी जांच नागरिक अस्पताल, सिरसा में मुफ्त उपलब्ध है व डेंगू पाए जाने पर इसका पूर्ण उपचार भी नागरिक अस्पताल, सिरसा में मुफ्त उपलब्ध है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों के आसपास जहां भी जल भराव है, उसमें काला तेल डालें व हर रविवार को पानी के स्त्रोतों को खाली करना व उल्टा करके सुखाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुष्कर दत्त, धीरज, केवल कम्बोज, अभिषेक एमपीएचडब्ल्यू व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।