logo

एडीआर भवन में राष्ट्रीय लोक अदालत

National Lok Adalat in ADR Bhawan
 
National Lok Adalat in ADR Bhawan

सिरसा।हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार वीरवार को स्थानीय जिला न्यायालय स्थित एडीआर भवन में परमानेंट लोक अदालत में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।


लोक अदालत के चेयरमैन अशोक गर्ग व मेंबर सुमन चौधरी ने बताया कि लोक अदालत में 562 केस रखे गये जिसमें 251 केसों का समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में 10 लाख रुपये में से 3 लाख 45 हजार 489 रुपये की रिकवरी करके निपटारा गया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार समय-समय पर लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किए फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।