नवकिरत सिंह गिल ने रजत पदक जीतकर बढ़ाया सिरसा का मान
Dec 31, 2023, 12:39 IST
सिरसा। भोपाल में चल रही 67वीं नैशनल चैंपियनशिप में शनिवार को 10 मीटर राइफल में सिरसा निवासी किसान नेता गुरप्रीत सिंह गिल के बेटे नवकिरत सिंह गिल ने एक बार फिर अपने सटीक निशाने से रजत पदक हासिल कर अभिभावकों, जिले व प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। परिजनों व कोच राकेश कुमार ने नवकिरत को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नवकिरत सिंह गिल के पिता गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि भोपाल में चल रही 67वीं अंडर-14 राइफल शूटिंग में नवकिरत गिल ने नैशनल टीम में सिल्वर मैडल प्राप्त कर सिरसा जिले के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। नवकिरत सिंह गिल शहर के सेंट जेवियर स्कूल मे 9वीं कक्षा का छात्र है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व कोच की मेहनत को दिया। गुरप्रीत गिल ने बताया कि इससे पूर्व नवकिरत सिंह गिल स्पीड स्केटिंग के अंदर भी भारत की तरफ से अंडर-10 में गोल्ड मैडलिस्ट रह चुका है। कोच राकेश कुमार ने बताया कि नवकिरत पिछले दो सालों से जोरबा शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहा है।