जेसीडी विद्यापीठ में नव वर्ष का धूम धाम से आगाज
नए साल का आगमन एक नए आरंभ का संकेत: डॉ. ढींडसा
सिरसा: जेसीडी विद्यापीठ में स्थित जेसीडी आईबीएम कॉलेज एवं जेसीडी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के तत्वाधान में नए साल का आगाज गुरुद्वारा एवं मंदिर में जाकर प्रभु के आशीर्वाद से किया गया। इस मौके पर फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुपमा सेतिया एवं जेसीडी आईबीएम की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर के साथ सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक स्टाफ ने प्रभु के चरणों में नतमस्तक किया। तत्पश्चात जेसीडी आईबीएम कॉलेज में नववर्ष महोत्सव मनाया गया जिसमें जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जेसीडी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अनुपमा सेतिया एवं जेसीडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अनुपमा सेतिया और डॉ. हरलीन कौर ने मुख्यातिथि को गुलदस्ता भेंट कर की गई। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा द्वारा केक काटा गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने अपने संबोधन में कहा की यह विशेष दिन हमें सबके साथ मिलकर खुशियों का जश्न मनाने का एक अवसर प्रदान करता है।
डॉ. ढींडसा ने कहा नए साल का आगमन एक नई आरंभ का संकेत है। हम अपने जीवन में नए अध्याय को खोलने के लिए तैयार होते हैं, जहां हम अपने सपनों को पूरा करने की कड़ी मेहनत करते हैं।
डॉ. ढींडसा ने विद्यार्थीयों को सीख दी की नए साल में हम सभी नए लक्ष्य बनाते हैं, नए सपने देखते हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता करते हैं। यह समय हमें अपने आत्मविकास के लिए प्रेरित करता है, ताकि हम अपनी क्षमताओं का पूरा प्रयोग कर सकें और सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंच सकें।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं सभी स्टाफ ने मिलकर बॉनफायर का आनंद लिया और सभी स्टाफ ने डांस कर भरपूर खुशी मनाई साथ ही सभी ने मिठाईयों से मुंह मीठा किया।