logo

विद्यार्थियों में सेवाभाव विकसित करता है एनएसएस शिविर: अनिल कुमार

 
NSS camp

सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुरा ढिल्लों में 7 दिवसीय एनएसएस कैम्प का सोमवार को शुभारंभ किया गया। स्कूल अध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि कंैप के पहले दिन स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रांगण की सफाई की। उन्होंने बताया कि यह शिविर सात दिन तक चलेगा और 50 स्वयंसेवक इस शिविर में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर के दौरान अलग-अलग गतिविधियां करवाई जाएंगी। अनिल कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में सेवाभाव विकसित करते हैं।

विद्यार्थी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना सीखते हंै। उन्होंने विद्यार्थियों को एनएनएस के माध्यम से की जाने वाली नि:स्वार्थ सेवा को जनहित के लिए सबसे बड़ी सेवा बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण होता है, इस लिए विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य ठान लेना चाहिए और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया और जनकल्याण व समाज कल्याण के कार्यों के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सात दिवसीय इस विशेष शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जोकि भविष्य में उनके काम आएगा।