logo

यू टयूब चैनल बनाकर अपलोड की महिला की आपत्तिजनक वीडियो, मामला दर्ज

objectionable video of woman uploaded by creating youtube channel, case registered
 
sirsa news
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa। सिरसा जिले के एक गांव की महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि अज्ञात व्यक्ति ने यू टयूब पर चैनल बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो वायरल की है। महिला का आरोप है कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी अनुमति के बिना फोटो व वीडियो लेकर उन्हें एडिट किया गया।

उसके नाम से लोगों के सामने उसके चरित्र की गलत छवि प्रस्तु की ओर उसका शोषण करने, ब्लैक मेल करने व षडयंत्र रचकर उसकी मान प्रतिष्ठा भंग की। पीड़िता के बयान पर चौपटा थाना पुलिस ने राजस्थान के हनुमानगढ़ क्षेत्र के गांव डबली खुर्द निवासी मनीष के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है। 

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आइडी बनी हुई है। अज्ञात व्यक्ति ने उसने उसके नाम से यू-टयूब पर एक चैनल बनाया जिस पर उसने मेरी फोटो,वीडियो का गलत प्रयोग करते हुए उसने एडिट और हेर-फेर, फोटोशाप करके उनका अनेक जगह पर प्रयोग किया। उस वीडियो पर लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे ैं।

उसने आरोप लगाया कि इंटरनेट साइटस पर उसे बदनाम करने, बलैकमेल करने, ठगी करने व उसकी आइडी से जुड़े लोगों से भी ठगी करने व रुपये एेंठने के संबंध में षडयंत्र रचा है।

 उसे मानसिक प्रताड़ना हो रही है । ऐसे लोगों के भय के कारण वह खुद को शर्मिंदा महसूस कर रही है। पीड़िता ने कहा कि वह शादीशुदा है और इस कारण उसके घर की शांति भंग हुई है। 

इस मामले में छानबीन करते हुए चौपटा थाना पुलिस ने पाया कि हनुमानगढ़ के डबली खुर्द निवासी मनीष नामक व्यक्ति के मोबाइल सिम का प्रयोग किया गया है। जिसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।