logo

सिरसा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेकर बच्चों के साथ दौड़े ऑफिसर

विजेताओं को उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित, स्वस्थ शरीर से ही खुशहाल समाज का निर्माण संभव

 
सिरसा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लेकर बच्चों के साथ दौड़े ऑफिसर
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

सिरसा। ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा आज स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में खिलाड़ियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व शहर वासियों ने जोश व पूरे उत्साह से भाग लिया। मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, अतिरिक्त उपायुक्त अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा,  सहायक आयुक्त (प्रशिक्षणाधीन) यश जालुका,एएसपी दीप्ति गर्ग, एसडीएम राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, नगराधीश अजय सिंह, डीएसपी साधु राम ने खुद दौड़ में भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित जनों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई।

इससे पहले मैराथन दौड़ में भाग लेने वालों को संबोधित करते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि मैराथन दौड़ के उद्देश्य को सार्थक करते हुए सभी खिलाड़ी अपने साथियों को नशा न करने का संदेश दें। इसके साथ-साथ ड्रग फ्री सिरसा मुहिम को हर हाल में सफल बनाने का संकल्प लें। स्वस्थ शरीर से ही खुशहाल समाज का निर्माण संभव है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर जिला सिरसा को इस नशे की बीमारी से बचाना होगा। युवा इस नशा रुपी बुराई से बचे रहें और न तो स्वयं नशा करें, बल्कि अन्य लोगों को भी नशा न करने या नशे का त्याग करने बारे जागरूक करें। युवाओं का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। जिलावासी नशे को जड़ मूल से मिटाने का प्रण लेते हुए सिरसा को नशा मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।

नशे के खिलाफ एकजुटता जरुरी: जैन

पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने कहा कि नशा के खिलाफ एकजुटता जरुरी है, इस लड़ाई में नागरिक जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन जिला को नशा मुक्त करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। नशा को लेकर जागरूकता जरूरी है। नशा एक बीमारी है, जिसका इलाज संभव है। जो लोग नशा छोड़ चुके हैं, वे आगे आकर अपने अनुभव समाज में सांझा करें, ताकि दूसरे लोग जो नशा करते हैं, उनसे प्रेरित होकर नशा छोड़ सकें। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना देने में नागरिक बेहिचक आगे आएं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है।

कार्यक्रम में मंच का कुशल संचालन लेखाकार मक्खन सिंह ने किया। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता एआर भांभू, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बतरा सहित भारी संख्या में खिलाड़ी आमजन मौजूद थे।

ये दौड़े सबसे तेज 

यह 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुरू होकर बाबा भूमण शाह चौक, बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, किसान चौक होते हुए पुनरू शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत आयोजित 5 किलोमीटर मैराथन में लड़कों में स्टेडियम से दारा प्रथम, मुकेश द्वितीय तथा गांव मीरपुर से अनिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा लड़कियों में मेला ग्राउंड से सुमन प्रथम, गांव बणी से कोमल द्वितीय तथा गांव खुवाली से रितु तृतीय स्थान पर रही। विजेताओं को उपायुक्त ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।