किसान 3 अक्टूबर को अपनी मांगों को लेकर रोष मार्च निकालते हुए उपयुक्त सिरसा को सौपेंगें मांग पत्र : हनुमान न्योल
सिरसा।
भारतीय किसान एकता बीकेई से हनुमान न्योल ने गांव सुल्तानपुरीया में किसानों से की मीटिंग की। न्योल ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर बीकेई के बैनर तले 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम बरनाला रोड़ सिरसा में इकट्ठे होंगे यहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय सिरसा पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त सिरसा को मांग पत्र सौंपेंगे व उसके साथ-साथ संबंधित अधिकारियों से अपनी मांगों को लेकर मीटिंग करेंगे।
न्योल ने कहा कि गांव बचेर सहित कई गांवों के किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2023 की अपनी फसल का बीमा प्रीमियम भरा था! 31 जुलाई 2023 को सेंट्रल बैंक ओटू, सीएससी सेंटर सुल्तानपुरीया सहित सभी संबंधित बैंकों ने किसानों के खाते से बीमा प्रीमियम राशि काट ली थी लेकिन अभी तक किसानों को बीमा पॉलिसी उपलब्ध नहीं कराई गई है ।
इस बार भी नरमे की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने की वजह से भारी नुकसान हो रहा है । फसल बीमा कंपनी और बैंक मिलीभुकत से किसानों को बीमा क्लेम से वंचित रखना चाहते हैं रबी 2022-23 में ओलावृष्टि से इस क्षेत्र की गेहूं, जौ, सरसों की फसलें बर्बाद हो गई थी उसका बीमा क्लेम भी अभी तक जारी नहीं किया गया है
न्योल ने सिरसा जिले के सभी किसानों को अपील करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे शहीद भगत सिंह स्टेडियम बरनाला रोड सिरसा ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे ताकि हम सब मिलकर अपने किसानों की आवाज उठा सकें! इस मौके पर बंसीलाल सहारण, सीताराम, महेंद्र, पवन न्योल, रणजीत न्योल मनीराम गैदर, धर्मपाल सहारण, नरेंद्र टाडा, संदीप न्योल, साहबराम सहारण शामिल रहे!