चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में भाषा अनेक भाव एक के तहत एक सवाल जवाब मुकाबले का आयोजन
भारत सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की हिदायत पर पंजाबी विभाग में गुरु नानक पर्व के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों का सवाल-जवाब मुकाबला व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अजमेर सिंह मलिक के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुकाबले में प्रथम और द्वितीय आने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पंजाबी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रंजीत कौर ने गुरुनानक पर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला और अपने विचार प्रकट किए। मंच का डॉ हरदेव सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ चरणजीत कौर ने निभाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।